Maharajganj

Maharajgnj : सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में भड़के डीएम, विभागों को दिए कड़े निर्देश

 

प्रगति धीमी होने पर जताई नाराजगी, मंडी आय बढ़ाने और डिजी शक्ति योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का आदेश

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड संबंधी राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आबकारी, परिवहन, भूतत्व-खनिकर्म, विद्युत देय, अलौह खनन वसूली आदि विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मंडी आय और आवक में पिछले माह आई कमी पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। वहीं डिजी शक्ति योजना में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए प्राचार्य आईटीआई माधवनगर से स्पष्टीकरण मांगा। जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। राजस्व वसूली को लेकर डीएम ने आबकारी, परिवहन और खनिकर्म विभागों को सख्त हिदायत दी कि तय लक्ष्यों को हर हाल में समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन विभागों की प्रगति खराब रहेगी, उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में लंबित वादों का मुद्दा भी प्रमुख रहा। डीएम ने धारा 34, निर्विवाद उत्तराधिकार और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जुड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि 01 से 05 वर्ष पुराने वाद लंबित नहीं रहने चाहिए। साथ ही आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा करते हुए डीएम ने आदेश दिया कि सभी विभाग एसओपी का पालन करें और शिकायतकर्ता को निस्तारण आख्या की प्रति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। डीएम ने जोर देकर कहा कि अधिकारी समयसीमा में आवेदनों का निस्तारण और डाटा फीडिंग सुनिश्चित करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो। बैठक में एडीएम (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, एडीएम (न्यायिक) नवनीत गोयल, एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, एआईजी स्टाम्प आलोक शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा सहित तहसीलदार, ईओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल